यूपी के महराजगंज में अटूट प्रेम की मार्मिक कहानी, पति की मौत के चंद मिनटों बाद पत्नी ने तोड़ दम, एक ही चिता पर हुआ अंतिम संस्कार

यूपी के महराजगंज में अटूट प्रेम की मार्मिक कहानी, पति की मौत के चंद मिनटों बाद पत्नी ने  तोड़ दम, एक ही चिता पर हुआ अंतिम संस्कार
Image Slider
Image Slider
Image Slider

यूपी के महराजगंज जनपद से एक दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। पनियरा नगर पंचायत के दीन दयाल नगर में अटूट प्रेम का ऐसा अद्भुत नजारा देखने को मिला... जिसने पूरे इलाके को भावुक कर दिया। यहां लंबे समय से बीमार चल रहे बुजुर्ग पति का निधन हो गया। पति की मौत की खबर जैसे ही पत्नी को मिली, वह सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकी और कुछ ही मिनटों के अंतराल में उसने भी दम तोड़ दिया। एक ही घर में पति-पत्नी की लगातार दो मौतों से परिवार में कोहराम मच गया। घर में मातम पसरा रहा और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। गांव और मोहल्ले के लोग भी इस घटना से स्तब्ध रह गए। अंततः परिजनों ने बुजुर्ग दंपत्ति का अंतिम संस्कार एक ही चिता पर किया। पति-पत्नी की यह अटूट प्रेम कहानी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। लोग कह रहे हैं कि जीवन भर साथ निभाने वाले इस दंपत्ति ने मृत्यु में भी एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़ा।

लालमन सिंह और रूमाली देवी अपने पीछे तीन बेटों—जगदीश, प्रदीप और संदीप—का भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। दंपत्ति का अंतिम संस्कार भौराबारी पुल के पास रोहिन नदी के तट पर किया गया। दोनों के शवों को एक ही चिता पर रखकर पंचतत्व में विलीन किया गया।